नई दिल्ली: जिन छात्रों को आधार कार्ड न होने के कारण स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल पा रहे थे उनके लिए खास खबर है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि यूआइडीएआइ के निर्देश के अनुसार अब कोई भी स्कूल आधार न होने के कारण किसी भी बच्चे को एडमिशन देने से मना नहीं कर सकता है। यूआइडीएआइ के नए निर्देश के अनुसार अब सभी स्कूलों को छात्रों का आधार बनाने के लिए जरूरी सुविधा उपलब्ध कराना होगा। मालूम हो कि आजकल लगातार स्कूल की ओर से भी छात्रों के आधार कार्ड की मांग बढ़ रही है यह इसलिए क्योंकि सरकार के तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए छात्रों के पास आधार का होना जरूरी है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) के अनुसार, हाल ही में कई स्कूलों में आधार के बिना छात्रों का एडमिशन न लेने के मामले सामने आए है। जिसके बाद यूआइडीएआइ नेे यह फैसला लिया गया है। यूआइडीएआइ का कहना है कि जिन छात्रों के पास आधार नहीं है उनके लिए स्कूल आधार कार्ड बनाने की सारी सुविधा उपलब्ध कराएं। यह उनकी जिम्मेदारी है।