उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी (सरकारी) और अपर प्राइमरी स्कूलों के वर्ष 2019 की ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दी है. सचिव रूबी सिंह ने बीएसए को हॉलिडे लिस्ट के प्रिंट सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों को भेजने के निर्देश दिए हैं. हॉलिडे लिस्ट के अलावा प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में स्कूल टाइमिंग भी निर्धारित किए गए हैं. निर्देश के मुताबिक एक अप्रैल से 30 सितंबर तक कक्षाएं सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक चलेंगी जिसमें 10:30 से 11 बजे तक लंच ब्रेक होगा, वहीं एक अक्तूबर से 31 मार्च तक कक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी जिसमें 12 से 12:30 बजे तक लंच ब्रेक होगा. गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 30 जून के बीच होगी.
अक्तूबर में है सबसे अधिक छुट्टियां
सूची के मुताबिक 13 जनवरी से 25 दिसंबर तक प्राइमरी स्कूलों में कुल 34 छुट्टियां हैं. इसमें सबसे अधिक 11 छुट्टियां अक्तूबर में है. इसके अलावा डिस्टिक्ट मजिस्टेट को सरकारी स्कूलों में दो अतिरिक्त छुट्टियों को मंजूरी देने की शक्ति है. बता दें कि हरतालिका तीज, करवा चौथ और संकष्टी चतुर्थी की छुट्टियां केवल महिला शिक्षक और सरकारी पीएस/यूपीएस की लड़कियों के लिए लागू होगा.
ये रहा ऑफिशियल हॉलिडे कैलेंडरः