UPTET 2018 Result : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी 2018) का रिजल्ट 4 दिसंबर से 7 दिसंबर के बीच घोषित हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि UPTET 2018 Result दो चरण में जारी हो सकता है. पहले चरण में प्राथमिक स्तर और दूसरे चरण में उच्च प्राथमिक स्तर का परिणाम जारी होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, UPTET 2018 Result के पहले चरण में प्राथमिक स्तर की परीक्षा का रिजल्ट 4 या 5 दिसंबर को तथा दूसरे चरण में उच्च प्राथमिक का रिजल्ट 8 दिसंबर तक जारी होने की उम्मीद है. upbasiceduboard.gov.in पर फाइनल और संशोधित आंसर की जारी हो चुकी है. upbasiceduboard.gov.in पर जाकर यह फाइनल आंसर की देखी जा सकती है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी इस संशोधित उत्तरमाला से खुश नहीं हैं.
यह भी कहा जा रहा है कि इसके खिलाफ बहुत से छात्र इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं. हालांकि सरकारी शासनादेश में साफ कहा गया है कि अब संशोधित उत्तरमाला पर किसी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
बता दें कि उच्च प्राथमिक स्तर के 3 उत्तरों में संशोधन कर संशोधित आंसर की जारी की गई है. असंतुष्ट अभ्यर्थी 12 विवादित प्रश्नों पर साक्ष्य जुटाकर हाईकोर्ट में याचिका करने जा रहे हैं.
18 नवंबर को यह परीक्षा पूरे प्रदेश में दो पालियों में हुई थी। दोनों पालियों में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी. इनमें से 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि 110590 अनुपस्थित थे.