यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने फायरमैन, वार्डर और कांस्टेबल माउंटेड पुलिस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दी है. पहले यह तिथि 9 फरवरी थी, जिसे बढ़ाकर 16 फरवरी किया गया था. बाद में आवेदनकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन फॉर्म जमा करने में हो रही दिक्कतों की शिकायत पर बोर्ड ने अंतिम तिथि में दोबारा फेरबदल कर इसे 19 फरवरी 2019 कर दिया है. इच्छुक अभ्यर्थी 19 फरवरी तक यूपीपीआरपीबी के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ज्ञात हो कि अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना है. जिन अभ्यर्थियों ने पुरुष और महिला वार्डर सीधी भर्ती 2016 में पहले ही, आवेदन करने के दौरान 200 रुपए का भुगतान किया था, उन्हें अब केवल 200 रुपए का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी क्रेडिट/डेबिट कार्ड अथवा ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर सकते हैं.