नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी प्रादेशिक कांस्टेबलुरी सीधी भर्ती अक्तूबर-2018 की रिवाइज्ड फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. अभ्यर्थी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपने जवाबों का मिलान कर सकते हैं. यह आंसर-की 17 मार्च 2019 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
बता दें कि इससे पूर्व 4 फरवरी 2019 को इस परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी. मगर आपत्तियां दर्ज होने के पश्चात दोबारा संशोधित आंसर-की जारी की गई है. यह परीक्षा 27 और 28 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी.
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन किया जाएगा.