UPPSC RO/ARO Main Exam: उत्तर प्रदेश लोक संघ आयोग (UPPSC) ने रिव्यू ऑफिसर (RO) और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) 2017 की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 17, 18 और 20 फरवरी 2019 को होगी. मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई करनी होगी] साथ ही एप्लीकेशन फीस भी ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालना है और उसमें मांगी गई जानकारियों को भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स और प्रमाण पत्रों के साथ यूपीपीएससी के पते पर भेजना होगा. आवेदन फॉर्म भेजने की अंतिम तारीख 28 जनवरी 2019 है.
इस लिंक पर देखें एग्जाम शेड्यूल: