नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 में आवेदन कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. नोटिफिकेशन के तहत अभ्यर्थियों को 1 अगस्त 2019 तक अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट तैयार रखना है. अभ्यर्थियों से आवेदन प्रक्रिया के पहले चरण को पूरा करने के बाद दूसरे चरण को जल्द पूरा करने को कहा गया है.
यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा प्रीलिम्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2019 है. यह परीक्षा विभिन्न तय एग्जाम सेंटर्स में 2 जून को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद मेन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यूपीएससी मेन परीक्षा 20 सितंबर 2019 से आरंभ होगी.
ये रहा नोटिसः