
नई दिल्ली. यूपी बेसिक शिक्षा परिषद बीते रविवार को आयोजित यूपी-टीईटी की ऑनसर (UPTET Answer Key) की जारी कर दी है. जो लोग भी उत्तर प्रदेश की इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए थे, वे upbasiceduboard.gov.in पर जाकर यह ऑनसर की देख सकते हैं. upbasiceduboard.gov.in यूपी बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेब साइट है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,इस ऑनसर की पर 23 नवंबर की शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति ली जाएंगी. उम्मीदवार ऑनसर को लेकर किसी तरह की आपत्ति होने पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति गठित कर 29 तक निराकरण किया जाएगा. संशोधित ऑनसर की 30 नवंबर को वेबसाइट पर अपलोड होगी. विशेषज्ञों की रिपोर्ट को शामिल करते हुए संशोधित ऑनसर की के आधार पर परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. एक महीने के अंदर सर्टिफिकेट मिलेगा.
इन 4 स्टेप में डाउनलोड करें UPTET Answer Key
स्टेप 1: उम्मीदवार UPTET Answer Key डाउनलोड करने के लिए यूपी बेसिक बोर्ड की वेबसाइट Upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: Upbasiceduboard.gov.in पर दिए गए ”प्राथमिक स्तर उत्तरमाला उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018” या
”उच्च प्राथमिक स्तर उत्तरमाला उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018”
स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर UPTET Answer Key की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: अब आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 2: Upbasiceduboard.gov.in पर दिए गए ”प्राथमिक स्तर उत्तरमाला उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018” या
”उच्च प्राथमिक स्तर उत्तरमाला उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018”
स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर UPTET Answer Key की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: अब आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
95 फीसदी अभ्यर्थीयों ने हिस्सा लिया
रविवार को आयोजित इस परीक्षा में लगभग 95 फीसदी अभ्यर्थीयों ने हिस्सा लिया था. यूपी-टीईटी के लिए 17,83,716 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें लगभग 95 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
दबाव में थे अधिकारी BTC चौथे सेमेस्टर के पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद और 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में गड़बड़ी के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर टीईटी को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का काफी दबाव था.
UPTET Answer Key (प्राथमिक) का लिंक
1- http://upbasiceduboard.gov.in/ TETMANUAl/UPTET_PRI_ 2018AnswerKey.pdf
1- http://upbasiceduboard.gov.in/