
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते हुई समाज कल्याण विभाग की ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा की ऑनसर की जारी हो गई है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने यह ऑनसर की जारी की है. अभ्यार्थी आंसर की देखने के लिए आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑनसर की 31 दिसंबर तक वेबसाइट पर दिखाई देगी.
भरे जाने हैं करीब 2000 पर
बता दें कि इसकी परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की गई थी. इसके लिए प्रदेश के 16 जिलों में 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में 14.27 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. दोनों दिनों परीक्षा दो-दो पालियों में आयोजित हुई. एक पाली में करीब 3.57 लाख परीक्षार्थी शामिल थे. समाज कल्याण विभाग की ओर से निकाली गई इस वैकेंसी में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1527, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 64 पदों को भरा जाएगा.
कैसे देखें ऑनसर की
सबसे पहले upsssc.gov.in पर जाएं. इसके बाद नोटिफिकेशन के बार में जाएं. यहां UPSSSC exam answer key के नोटिफिकेशन का लिंक दिया है. लिंक पर क्लिक करते ही ऑलसर की खुल जाएगी.