नई दिल्लीः बिहार स्कूल ऑफ एजुकेशनल बोर्ड (बीएसईबी) इंटरमीडिएट 2019 की परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थी 5 अप्रैल से 10 अप्रैल 2019 तक कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों की इंटर की परीक्षा किसी कारणवश छूट गई, उन्हें भी विशेष परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा. कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म एक दिन बाद यानी 5 अप्रैल 2019 से भरा जा सकता है. इसके लिए विद्यार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsebinteredu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
स्पेशल एग्जाम उन परीक्षार्थियों के लिए आयोजित की जा रही है, जो अपने कॉलेज और स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए अथवा फेल हो गए. परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं जमा करना है. लेकिन, कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर 70 रुपए का भुगतान करना होगा. परीक्षा का परिणाम मई के अंत तक जारी कर दिया जाएगा.
बोर्ड द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन