नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड के सात विषयों की परीक्षा तिथि में बदलाव किए हैं. रिवाइज्ड डेटशीट के मुताबिक इंफोर्मेटिक्स प्रैक्टिस (65) और कंप्यूटर साइंस (083) की परीक्षा तिथि को रिशेड्यूल कर अब मार्च 28 से 2 अप्रैल 2019 किया गया है. वहीं, फिलॉसफी (40), आंत्रप्रेन्योरशिप (66), ह्यूमन राइट्स एंड जेंडर स्टडीज (75), थिएटर स्टडीज (78) और लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंसेज (79) की परीक्षा तिथि को रिशेड्यूल कर 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2019 कर दिया गया है.
बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 28 मार्च को होने वाली परीक्षाएं अब 2 अप्रैल को होगी, तथा 2 अप्रैल को आयोजित परीक्षाएं 4 अप्रैल 2019 को होगी. इन सात विषयों को छोड़कर बाकी अन्य विषयों की तिथि में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं.
12वीं की परीक्षा तिथि को लेकर अभिभावकों और छात्रों ने आपत्ति जताई थी. बाद में बोर्ड ने 12वीं बोर्ड के सात विषयों की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब सीबीएसई की परीक्षा की अंतिम तिथि 3 नहीं बल्कि 4 अप्रैल 2019 हो गई है. बता दें कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2019 से शुरू होगी. विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर रिवाइज्ड डेटशीट चेक कर सकते हैं.
ये रहा बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन: