CBSE 10th & 12th Board Exam 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय देते हुए सात सप्ताह पहले यानी आज डेटशीट जारी कर दी है. 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल 2019 तक और 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 29 मार्च 2019 तक चलेगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी. विद्यार्थियों को उत्तर-पुस्तिका 10 बजे दे और प्रश्न-पत्र 10:15 पर दिए जाएंगे.
प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को सोच-समझकर तय किया है. ज्ञात हो कि पिछले साल 12वीं की फिजिक्स के पेपर और जेईई-मेन परीक्षा की तिथि एक ही दिन थी, बाद में जेईई-मेन परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया था.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस भारद्वाज ने कहा कि मुख्य शैक्षणिक विषयों की परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी तथा जून के पहले सप्ताह तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. परीक्षा के डेटशीट देखने के लिए विद्यार्थी यहां देखें:
10th Board –
12th Board –