नई दिल्लीः मैथ्स का पेपर विद्यार्थियों को सबसे कठिन पेपर में से एक लगता है. जितने भी प्रोबलम्स सॉल्व कर लो मगर दूसरा कोई सवाल आ जाए तो पसीना छूट जाता है. खैर, परीक्षा की तिथि नजदीक है और तैयारी करने के नाम पर अभ्यास के अलावा और कुछ नहीं कर सकते. अभी दो-तीन बाद 7 मार्च को मैथ्स की परीक्षा है. इस थोड़े से समय में थोड़ा अभ्यास और कर लें तो परीक्षा के वक्त आसानी होगी.
सीबीएसई द्वारा हर साल विद्यार्थियों के लिए सैंपल पेपर जारी किया जाता है. इसमें चैप्टर-वाइज वेटेज और शॉर्ट व लांग आंसर्स के लिए विभिन्न कैटेगरी होती है.
सीबीएसई मैथ्स पेपर का चैप्टर वाइज मार्क्स वेटेज कुछ ऐसा हैः
– अलजेबरा चैप्टर से 20 अंक के सवाल होंगे जिसमें क्वाड्रैटिक इक्वेशन से 8 अंक के सवाल, अरेथमेटिक प्रोग्रेसन से 7 अंक, पोलिनोमियल्स से 3 अंक और लिनियर इक्वेशन इन टू वेरिएबल्स से 2 अंक का सवाल पूछा जाएगा.
– 15 मार्क्स की ज्योमेट्री चैप्टर में ट्राएंगल्स से 8, कंस्ट्रक्शन से 4 और सर्किल्स से 3 अंक के प्रश्न होंगे.
– ट्रिगोनोमेट्री चैप्टर 12 अंक का होगा जिसमें इंट्रोडक्शन टू ट्रिगोनोमेट्री से 8 अंक और सम एप्लीकेशंस ऑफ ट्रिगोनोमेट्री से 4 अंक के सवाल होंगे.
– इसी तरह मेंसुरेशन चैप्टर 10 अंक का होगा जिसमें सर्फेस, एरिया एंड वॉल्यूम्स से 7 अंक और एरियाज रिलेटेड टू सर्किल्स से 3 अंक के सवाल होंगे.
– स्टेटिस्टिक्स चैप्टर 11 अंक का जिसमें स्टेटिस्टिक्स से 7 अंक के और प्रोबेबिलिटी से 4 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
– नंबर सिस्टम्स चैप्टर के रियल नंबर्स से 6 अंक
– को-ऑर्डिनट ज्योमेट्री से 6 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.
सैंपल पेपरः