नई दिल्लीः हरियाणा कर्मचारी सेलेक्शन आयोग (HSSC) ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार जेई भर्ती परीक्षा 27 और 28 अप्रैल 2019 को होगी. यह भर्ती उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड के जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) विभाग के तहत निकाली गई है. जेई परीक्षा के एडमिट कार्ड 22 अप्रैल 2019 के बाद जारी किए जाएंगे. परीक्षा केंद्र, समय सहित अन्य जानकारियां एडमिट कार्ड में होगी.
जेई मेन लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, हिंदी एवं अन्य संबंधित विषय से सवाल पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और सोशियो-इकॉनोमिक क्राइटेरिया व अनुभव में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा..