मुंबईः आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) की परीक्षाओं को रिशेड्यूल किया गया है. पहले यह परीक्षाएं 2 मई से 17 मई 2019 के बीच आयोजित होने वाली थी, मगर अब इसे रिशेड्यूल कर 27 मई से 12 जून कर दिया गया है. बता दें कि 6 मई और 12 मई को होने वाली सीए की परीक्षाएं चुनाव तारीखों से मेल खा रही थी, जिस वजह से आईसीएआई ने इंटरमीडिएट और फाइनल समेत सभी श्रेणी की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट icai.org पर जाकर रिशेड्यूल्ड डेट्स चेक कर सकते हैं. ज्ञात हो कि 5 जून को ईद-उल-फितर होने के कारण कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. आईसीएआई द्वारा साल में दो बार सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
महत्वपूर्ण तिथियांः
– आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख – 16 मार्च 2019
– लेट फी सहित आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख – 23 मार्च 2019
ऑफिशियल नोटिसः