नई दिल्लीः जेईई मेन 2019 अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी तथा जेईई मेन जनवरी 2019 की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन करने के दौरान सिस्टम द्वारा आवेदन संख्या जारी किया जाएगा. इस आवेदन संख्या का इस्तेमाल अभ्यर्थी द्वारा भविष्य में लॉगिन के लिए किया जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी अपने स्कैन किए हुए फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. इसके अलावा डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें.
बता दें कि जेईई मेन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2019 है, जबकि ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 मार्च 2019 है. यह परीक्षा 6 अप्रैल से 20 अप्रैल 2019 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के परिणाम 30 अप्रैल 2019 तक घोषित किए जाएंगे.