एनबीई ने नीट पीजी परीक्षा 2020 की तारीखों का किया ऐलान: एनबीई अर्थात नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन (NBE = National Board of Examinations) ने अपने नीट (NEET = National Eligibility cum Entrance Test) की 2020 के लिए होने वाली पीजी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है | जिसके अनुसार नीट पीजी प्रवेश परीक्षा 2020 एनबीई द्वारा 5 जनवरी 2020 को आयोजित कराई जाएगी |
प्रवेश परीक्षा तिथि
पीजी प्रवेश परीक्षा 2020- 5 जनवरी 2020 दिन रविवार
ऐसे अभ्यर्थी जिनको नीट की पीजी 2020 की परीक्षा देनी है वे अभ्यर्थी एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in इस परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | नीट पीजी के साथ ही एनबीई ने पीजी स्तर के प्रवेश परीक्षा के तिथियों की भी घोषणा कर दी है |
आपके जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी 2020 की यह परीक्षा मास्टर ऑफ़ सर्जेरी (MS) तथा डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन (MD) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है | जिन परीक्षा तिथियों एवं परीक्षाओं की घोषणा एनबीई द्वारा की गई है वे इस प्रकार हैं –
5 जनवरी 2020 ————–नीट पीजी 2020 की परीक्षा
20 दिसम्बर 2020 ———–नीट एम डी एस 2020 की परीक्षा
20 दिसम्बर 2020 ———–एफएमजीई दिसम्बर 2019
20 दिसम्बर 2020 ———-पीडीसीईटी जनवरी 2020 ऐडमिसन सेसन
एक नजर नीट के बारे में : नीट एक ऐसी राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा है जिसके द्वारा भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में स्नातक करने के लिए या चिकित्सा –स्नातक के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कराई जाती है और यह एक अर्हता परीक्षा होती है | सन 2016 में भारत में प्रथम बार इस परीक्षा का आयोजन कराया गया | नीट परीक्षा दो स्तरों पर कराई जाती है
1 –नीट -यूजी परीक्षा –इसके द्वारा MBBS व BDS के कोर्स में प्रवेश लिया जाता है |
2 –नीट –पीजी परीक्षा –इसके द्वारा MS व MD के कोर्स में प्रवेश लिया जाता है |