नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल एग्जाम 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी jeemain.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपनी आवेदन संख्या, पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई मेन अप्रैल 2019 परीक्षा, 7 अप्रैल 2019 से शुरू होगी. 7 अप्रैल को जेईई मेन पेपर-2 की परीक्षा और पेपर- 1 की परीक्षा 8 से 12 अप्रैल 2019 को निर्धारित की गई है. बता दें कि एनटीए ने जेईई मेन अप्रैल 2019 की डेटशीट को रिवाइज किया है. एडमिट कार्ड में अभ्यर्थियों का नाम, परीक्षा की तारीख, वेन्यू और समय दिया गया है.
इससे पहले जेईई मेन जनवरी 2019 की परीक्षा 8 से 12 जनवरी 2019 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें पेपर-1 और पेपर–2 का परिणाम क्रमशः 19 और 31 जनवरी को जारी किया गया था.
ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्डः
– सबसे पहले जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएं
– होमपेज पर मांगी गई जानकारियां दर्ज कर लॉगिन करें
– आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
– एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें