नई दिल्ली; रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ग्रुप सी और ग्रुप डी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आरपीएफ की वेबसाइट constable1.rpfonlinereg.org पर जाकर अपने आंसर चेक कर सकते हैं. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से 8619 कांस्टेल पदों पर अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी. आरपीएफ फेज-1 की लिखित परीक्षा दिसंबर 2018 से जनवरी 2019 के बीच देशभर के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई थी.
आंसरशीट देखने की प्रक्रियाः
– सबसे पहले आरपीएफ की वेबसाइट constable1.rpfonlinereg.org पर जाएं
– होमपेज पर ‘View answersheet’ लिंक पर क्लिक करें
– अब नए पेज के खुलने पर अपने ग्रुप का चुनाव करें
– ग्रुप के लिंक पर क्लिक करने पर आंसरशीट खुल जाएगी
– लॉगिन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
नोट- ग्रुप सी और डी का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा.