UP Board Exam 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षार्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं. सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस बार कम समय में परीक्षा संपन्न कराने का प्रबंध किया गया है. हाईस्कूल की परीक्षा कुल 14 कार्यदिवस यानी 7 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएगी, वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा कुल 16 कार्यदिवस में यानी 2 मार्च 2019 को समाप्त होगी. डॉ. शर्मा ने बताया कि इस बार 2018 की तुलना में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 915846 परीक्षार्थी कम हुए हैं. परीक्षा के लिए कुल 8354 केंद्र तय किए गए हैं जो कि पिछले साल की तुलना में 195 कम हैं.
परीक्षा संबंधी सूचनाओं के लिए बनाया गया है व्हाट्सएप ग्रुप
परीक्षाओं से संबंधित सूचना के लिए ई-मेल और व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना के लिए upboardexam2019@gmail.com मेल आईडी पर सूचना दी जा सकती है. इसके अलावा परिषद कार्यालय में 24 घंटे मौजूद रहने वाले कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है. कंट्रोल रूम का नंबर है 0532-2622767 , 2623182, 2623139 है.
जरूरी बातेंः
– इंटरमीडिएट में 106 विषय, 269 प्रश्नपत्र निर्धारित है. 105 विषयों की लिखित परीक्षा होगी. इसमें व्यावसायिक शिक्षा के 41 विषय शामिल हैं.
– उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर परीक्षार्थी अपना रोल नंबर लिखेंगे
– परीक्षा का परिणाम 30 अप्रैल तक घोषित किया जाएगा.
यहां देखें अपनी डेटशीट: