UP Board 2019: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर बोर्ड एग्जाम 7 फरवरी 2019 से शुरू होगी. हाईस्कूल की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक जबकि इंटर की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक चलेगी. दोनों परीक्षाओं के परिणाम 30 अप्रैल 2019 तक घोषित किए जाएंगे. परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होगी जिसकी अवधि सवा 3 घंटे होगी.
57-87 लाख विद्यार्थी देंगे यूपी बोर्ड की परीक्षा
इस बार कुल 57]87]998 परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत हैं. इनमें हाईस्कूल से 32]03]041 और इंटर से 25]84]957 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. हाईस्कूल में 36 विषयों में एक-एक पेपर होगा वहीं इंटर के 106 विषयों में से 39 मुख्य विषयों की परीक्षा में एक ही पेपर होगा.
नकल रोकने के लिए होगा पुख्ता इंजताम
परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल और गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. एग्जाम हॉल में दोनों ओर सीसीटीवी कैमरा और वायस रिकॉर्डर लगाए जाएंगे. सेंटर से 200 मीटर तक के सरकमफेरेंस के अंदर प्रबंधक या प्रबंध समिति के लोगों को आने की अनुमति नहीं होगी. डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटियां केंद्र निर्धारण के मानकों को पूरा करेंगी. साथ ही केंद्रों में शौचालय, जेनरेटर या इनवर्टर आदि का ध्यान रखा जाएगा.