नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी UPPSC ने प्री परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 28 अक्तूबर को प्रस्तावित है. UPPSC ने सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीसीएस प्री) और सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 (एसीएफ एवं आरएफओ प्री) का प्रवेश पत्र जारी किया है. अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, तो जान लीजिए ऐ़डमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका…..
ऐसे डाउनलोड करें ऐडमिट कार्ड
सबसे पहले यूपी पीसीएस की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर क्लिक करें. यहां आपको एलर्ट के सेक्शन में ऐडमिटस कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा. यहां क्लिक करने के बाद आपसे रजिस्ट्रशन नंबर समेत कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी. इन्हें भरकर सब्मिट करते ही ऐडमिट कार्ड मिल जाएगा. आप चाहें तो इसे डाउनलोड करें या सीधा प्रिंट लेलें.
2 शिफ्ट में होगा एग्जाम
परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी. इसके तहत पहली शिफ्ट का टाइम 9.30 से 11.30 और दूसरी शिफ्ट का टाइम 2.30 से 4.30 बजे रखा गया है. इन परीक्षाओं के लिए आयोग को 635844 आवेदन मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामान्य तौर पर PCS-प्री में आवेदकों की संख्या 4.5 लाख तक होती है, लेकिन आयोग पहली बार PCS-प्री और APF/RAFO-प्री परीक्षा एक साथ करवा रहा है.
29 जिलों में परीक्षा
आवेदकों की संख्या में बढोतरी के चलते परीक्षा 29 जिलों में करवानी पड़ रही है, जबकि तहले 20 से 22 जिलों में ही परीक्षा होती थी. परीक्षा आगरा, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, बाराबंकी, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, शाहजहांपुर, वाराणसी, मथुरा, मैनपुरी, सहारनपुर, अलीगढ़, बस्ती, सुल्तानपुर, गाजीपुर, बुलंदशहर, मिर्जापुर एवं मुजफ्फरनगर में होगी. परीक्षा नियंत्रक अंजु कटियार ने बताया कि अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐडमिट कार्ड सीधा डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें http://164.100.180.20/pscatcrd18/AdmitCard.aspx