UP Police Constable Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख संबंधित नोटिफिकेशन जारी की है. कुल 49,568 पदों पर भर्ती के लिए 27 और 28 जनवरी 2019 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. विभाग द्वारा जल्द ही संबंधित पदो के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. भर्ती में आरक्षी नागरिक पुलिस के 31,360 और आरक्षी प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी के पद पर 18,208 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, रीजनिंग आदि से प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 300 मार्क्स की होगी.