उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ ने आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पीएसी पदों पर सीधी भर्ती 2018 के तहत डीवी/पीएसटी में अनुपस्थित अभ्यर्थियों को दोबारा शामिल होने का मौका दिया है. बोर्ड ने डीवी/पीएसटी में दोबारा मौका पाने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है.
जारी किए गए लिस्ट में अभ्यर्थियों के नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षण की तिथि और स्थान सहित सभी जरूरी जानकारियां दी गई है.
डीवी/पीएसटी आज और कल यानी 3 और 4 फरवरी को होगी. अभ्यर्थी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
डीवी/पीएसटी में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. लिस्ट में अभ्यर्थी का पीईटी सेंटर भी दिया गया है. पीईटी के लिए अभ्यर्थियों को डीवी/पीएसटी के अगले दिन तय स्थान पर पहुंचना होगा.
डीवी/पीएसटी में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की लिस्टः