UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी भर्ती अक्तूबर 2018 संबंधित अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के 49,568 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा 27 एवं 28 जनवरी 2019 को आयोजित करने की संभावना है. यह परीक्षा ऑफलाइन होगी.
विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक यह परीक्षा 27 व 28 जनवरी 2019 को हो सकती है. इसके लिए जनपद के विभिन्न कस्बों एवं शहरों में उपयुक्त कॉलेजों और स्कूलों को अनुबंधित किया जाना है. यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. संबंधित भर्ती से जुड़ी नियमित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in देख सकते हैं.