UP Police Recruitment 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पीएसी के 51,216 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि में बदलाव किए हैं. पहले ये परीक्षा 4 व 5 जनवरी 2019 को होनी थी, वहीं अब परीक्षा स्थगित कर तारीख बढ़ा दी गई है़. अब ये परीक्षा 19 व 20 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा संबंधित जारी संशोधित डेटशीट देख लें.
ये रही बदली डेटशीटः
पहली पाली
19 जनवरी 2019 – सुबह 10 से 12 बजे तक
दूसरी पाली
19 जनवरी 2019 – शाम 3 से 5 बजे तक
पहली पाली
20 जनवरी 2019 – सुबह 10 से 12 बजे तक
दूसरी पाली
20 जनवरी 2019 – शाम 3 से 5 बजे तक
पुलिस की तृतीय श्रेणी के रिक्त 1426 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 26 को
पुलिस भर्ती बोर्ड ने पुलिस विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर और लिपिक के 1426 पदों पर भर्ती के लिए 26 दिसंबर 2018 को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की है. बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.