UP-TET Exam 2018: उत्तर प्रदेश में होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) के लिए 4 दिन में 1.15 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि इसके लिए 18 सितंबर को दोपहर बाद से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 21 सितंबर तक 114,783 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इनमें से 43493 अभ्यर्थी फीस जमा करके अपना फार्म सबमिट कर चुके हैं।
पहचान पत्र के रूप में वोटर आईडी कार्ड मान्य होने के बाद पंजीकरण कराने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- गुरुवार को वोटर आईडी मान्य होने के बाद एक दिन में 50 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। गुरुवार तक रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या 64542 थी जो शुक्रवार को 114783 हो गई।
UP-TET Exam 2018 के लिए अभी तक सिर्फ पासपोर्ट, पैन कार्ड और डीएल ही पहचान पत्र के तौर पर मान्य थे। UP-TET Exam 2018 आधार नंबर नहीं लिया जा रहा। ऐसे में कई अभ्यार्थियों को आवेदन करने में पऱेशानी उठानी पड़ रही थी। इसलिए अब वोटर आईडी को पहचान पत्र के तौर पर मान्य किया है।