उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2019 के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है. शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों ने सरकारी छुट्टियों की लिस्ट आने के पश्चात परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि गत वर्ष 5 मार्च से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 1,49,927 और इंटर में 1,24,867 विद्यार्थी पंजीकृ्त हैं.
शुक्रवार को उत्तराखंड बोर्ड के संयुक्त सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि शासन से सरकारी छुट्टियों की लिस्ट आने के बाद परीक्षा तिथि पर संशय खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह आयोजित की जाएगी. परीक्षा को लेकर जनवरी में परीक्षा समिति बैठक करेगी तथा जनवरी के पहले सप्ताह में परीक्षा तिथि जारी कर दी जाएगी. इस बार 1309 परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं.