अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में हुए विस्फोट से 63 लोगों की मौत एवं 182 से अधिक लोग घायल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दारुलमान इलाके में हुए एक बम विस्फोट से 63 लोगों की मौत हो गई,एवं 182 लोगों के घायल हो गए | यह विस्फोट एक शादी समारोह के दौरान हुआ | काबुल में इसी महीने की 8 तारीख को भी एक विस्फोट हुआ था जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी और 145 लोग घायल हुए थे |
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी के अनुसार विस्फोट की यह घटना वहाँ के स्थानीय समयानुसार लगभग 10:40 बजे हुआ | नुसरत रहीमी ने यह भी बताया कि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है | इस शादी समारोह में 1000 से अधिक लोग उपस्थित थे |
रहीमी के अनुसार यह विस्फोट शादी समारोह के दौरान शादी के स्टेज के पास हुआ | इस विस्फोट में कई बच्चों की मौत हो गयी है | अफगानिस्तान के काबुल का यह इलाका अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोगों का है जहाँ पर यह विस्फोट हुआ है |
आपको यह भी बता दें की शादी समारोह का यह विस्फोट, अफगानिस्तान का इस वर्ष का सबसे बड़ा विस्फोट है | अफगानिस्तान में इस वर्ष ही 28 सितम्बर को चुनाव भी होने वाला है | जिसको लेकर भी अमेरिका द्वारा समर्थित अफगानिस्तानी सरकार और तालिबान के बीच एक वार्ता भी चल रही है और इसी वार्ता के दौरान ही अफगानिस्तान में हिंसा भी बढ़ गयी है |