फिल्म अभिनेता आयुष्मान और अभिनेत्री नुशरत भरुचा द्वारा अभिनीत फिल्म “ड्रीम गर्ल” ने पहले दिन की लगभग 10 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ते हुए दूसरे दिन लगभग 16 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली | अर्थात फिल्म “ड्रीम गर्ल” ने पहले दो दिनों में ही लगभग साढ़े पच्चीस करोड़ रुपए की कमाई कर डाली | जबकि जानकारों की बात अगर हम मानें तो उनके अनुसार रविवार को भी फिल्म पिछले दो दिनों से अच्छा प्रदर्शन करेगी |
आयुष्मान की यह “ड्रीम गर्ल” कमाई के आधार पर सच में उनके लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है क्योंकि कमाई के आधार पर आयुष्मान की यह अब तक की सबसे सफल फिल्म है | और आयुष्मान की यह “ड्रीम गर्ल” इसलिए भी अन्य फिल्मों से अलग है क्योंकि इस फिल्म का विषय अन्य फिल्मों से अलग है |
आयुष्मान खुराना के अलावा इस फिल्म के अन्य किरदारों में नुशरत भरुचा, मनजोत सिंह, अन्नू कपूर, राजेश वर्मा, विजय राज व निधि विष्ट हैं |
फिल्म ड्रीम गर्ल का सारांश
आयुष्मान खुराना इस “ड्रीम गर्ल” फिल्म में अपने अभिनय की शुरुआत राम लीला अभिनय से करता है जहाँ रामलीला में वह सीता का अभिनय करते हुए लड़कियों की आवाज में बातें करता है और लड़कियों की तरह साड़ी भी पहनता है | रामलीला में किए गए इस अभिनय से नाराज होकर उसके पिता द्वारा उसे डांटा जाता है | इस डांट से वह भी नाराज होकर अपना घर छोड़ देता है |
घर से बहार निकलने के बाद वह एक कॉल सेंटर में नौकरी कर लेता है | इस कॉल सेंटर में भी आयुष्मान एक लड़की की ही आवाज में बातें करते हैं | जिससे उनके पास काफी ग्राहकों या लड़कों के फोन आते हैं | और हर ग्राहक या लड़का उन्हीं से बात करना चाहता है | धीरे–धीरे समय जैसे – जैसे व्यतीत होता है सभी लोग उसे अपना बनाना चाहते हैं और यहीं से आयुष्मान खुराना सबके लिए “ड्रीम गर्ल” हो जाते हैं |