जमैका टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज को भारत ने हराया: भारत ने वेस्टइंडीज के साथ जमैका में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सिरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेल के चौथे ही दिन वेस्टइंडीज को 257 रनों के बड़े अंतर से मात दी | इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सिरीज भी 2-0 से अपने नाम कर ली | इस टेस्ट मैच को जीतने के साथ ही भारत ने अब तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार 8 वीं टेस्ट सिरीज की जीत दर्ज की | इस टेस्ट सिरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़िओं द्वारा कई रिकार्ड भी बनाए गए |
(1)- विराट सबसे सफल कप्तान: इस टेस्ट मैच को जीतते ही कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए हैं क्योंकि विराट कोहली की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम द्वारा खेले गए 48 टेस्ट मैचों में 28 बार जीत दर्ज की | जबकि इसके पहले यह श्रेय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था | धोनी ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम द्वारा खेली गई 60 टेस्ट मैचों में से 27 टेस्ट मैच जीते थे |
(2)-जसप्रीत बुमराह की हैट्रिक: इस टेस्ट सिरीज का सबसे बड़ा आकर्षण जसप्रीत बुमराह द्वारा पहली पारी में हैट्रिक सहित 6 विकटों को चटकाना था | यह बुमराह के कैरियर की पहली टेस्ट हैट्रिक थी | इस हैट्रिक के साथ वे भारत की तरफ से टेस्ट में हैट्रिक बनाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं | उनसे पहले यह कारनामा हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान द्वारा किया जा चुका है |
(3)-ऋषभ पन्त के भी 50 कैच पूरे : इस टेस्ट सिरीज में ऋषभ पन्त मात्र 11 टेस्ट मैचों में ही 50 विकेट लेने वाले विकेटकीपर बन गए हैं | यह उपलब्धि उन्हें मैच की दूसरी पारी में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट का कैच लपकने के साथ ही मिली |