इजराइल आम चुनाव 2019: इजराइल में सिर्फ 5 माह के अंतराल पर हुए दूसरी बार संसद के लिए हुए आम चुनाव में अभी जब लगभग 98% मतों की गणना लगभग पूरी हो गई है तब तक के परिणामों के आधार पर इजराइल के संसद में मुख्य विपक्षी दल बेनी गैन्ट्ज़ की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी ने इजराइल की संसद के कुल 120 सीटों में से 33 सीटें जीत कर एक नंबर की पार्टी बन गई है |
वहीँ पर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को सिर्फ 31 सीटें ही प्राप्त हुई हैं | इस प्रकार प्रधानमंत्री श्री नेतान्याहू अब सीटों के आधार पर दूसरे नम्बर पर आ गए हैं | इजराइल में हुए आम चुनाव के पश्चात जो चुनाव के परिणाम सामने आए है उस आधार यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में कौन सी पार्टी सत्ता की कुर्सी पर आसीन होती है |
इजराइल की संसद में कुल 120 सीटें हैं जिनमें से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को न्यूनतम 61 सीटों का होना अनिवार्य है | इन्हीं गणितीय आधार और चुनाव परिणामों के आधार पर मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख बेनी गैन्ट्ज़ ने ऐसा कहा है कि “इजराइल का अगला पीएम मुझे बनना चाहिए |” उधर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी मुख्य विपक्षी पार्टी से अपील की है कि अब तीसरी बार इजराइल में चुनाव की नौबत नहीं आए इसलिए वह विपक्षी पार्टी से एकता सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं |
रविवार को इजराइल के राष्ट्रपति श्री रियुवेन रिवलिन अगली साकार के गठन के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत करेंगे और इसके साथ ही साथ इस संभावना की भी खोज करेंगे कि अगली सरकार बनाने के लिए किसके नाम की सिफारिश किया जाय |