
– शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित करने पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
– 6 जनवरी को हुई परीक्षा के क्वालिफाइंग माक्र्स 7 को तय किए
– परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट का आंसर-की 19 को होगा जारी
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) ने 69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि को फिलहाल टाल दिया है. यह परिणाम 21 जनवरी को जारी किया जाना था.
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम पर हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच ने रोक लगा दी है. परीक्षा के क्वालिफाइंग मार्क्स तय करने के लिए यूपी सरकार के फैसले को हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच के समक्ष चुनौती दी गई थी. इस संबंध में अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी.
अभ्यर्थियों द्वारा की गई नौ अलग-अलग याचिकाओं में क्वलिफाइंग मार्क्स को चुनौती दी गई थी. याचियों के अनुसार 6 जनवरी 2019 को परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड द्वारा 7 जनवरी को क्वालिफाइंग मार्क्स तय किए. याचियों के अधिवक्ता अमित सिंह भदौरिया ने कहा कि 6 जनवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. 7 जनवरी को राज्य सरकार ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 65 प्रतिशत जबकि आरक्षित वर्ग के लिए 60 प्रतिशत क्वालिफाइंग मार्क्स रखने की घोषणा की. वहीं परीक्षा से पूर्व विज्ञापन में ऐसे किसी क्वालिफाइंग मार्क्स की बात नहीं की गई थी. लिहाजा परीक्षा संपन्न होने के बाद क्वालिफाइंग मार्क्स तय करना कानूनी तौर पर वैध नहीं है. यह नियम है कि भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद नियमों में बदलाव नहीं किए जा सकते. सरकार की ओर से याचिका का विरोध किया गया था. इसी संबंध में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. बता दें कि शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में 4,10,440 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिवाइज्ड आंसर-की आज यानी 19 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर जाकर रिवाइज्ड आंसर की चेक कर सकते हैं.