पटनाः बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा 30 मार्च 2019 को बारहवीं का परिणाम घोषित किया गया. इसमें नालंदा की रोहिणी प्रकाश और अरवल के पवन कुमार ने 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दोनों ही विद्यार्थी साइंस संकाय के हैं. बोर्ड ने तीनों संकाय के परिणाम जारी किए हैं. कॉमर्स संकाय में सत्यम कुमार ने 472 अंक वहीं आर्ट्स संकाय में रोहिणी रानी और मनीष कुमार ने 463 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. बोर्ड ने बताया कि इस बार 12वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर रहा है. इसके साथ ही बोर्ड ने जिलेवार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है.
साइंस टॉपर्स:
– प्रथम – रोहिणी प्रकाश और पवन कुमार – 473 अंक
– द्वितीय – सत्यजीत सुमन और सुभाकर कुमार – 472 अंक
– तृतीय – मो. अहमद और दुर्गा प्रसाद – 471 अंक
कॉमर्स टॉपर्स:
– प्रथम – सत्यम कुमार – 472 अंक
– द्वितीय – सोनू कुमार – 470 अंक
– तृतीय – श्रेया कुमारी – 469 अंक
आर्ट्स टॉपर्स:
– प्रथम – रोहिणी रानी और मनीष कुमार – 463 अंक
– द्वितीय – विकास कुमार और महनूर जहां – 460 अंक
– तृतीय – हर्षिता कुमारी और निशिकांत झा – 458 अंक
किसी को बनना है इंजीनियर तो किसी को एनडीए कैंडिडेट
नालंदा स्थित प्लस 2 हाई स्कूल सरबहदी की छात्रा रोहिणी ने कुल 500 में से 473 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर का तमगा हासिल किया है. पढ़ने में तेज और अनुशासित छात्रा रोहिणी ने जनवरी 2019 में आयोजित जेईई मेन-1 परीक्षा में 98.76 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए थे. वह अप्रैल 2019 में आयोजित होने वाली जेईई मेन-2 परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य से शामिल होगी. वहीं अरवल स्थित गवर्नमेंट हाई स्कूल किंजर के छात्र पवन कुमार ने भी 12वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन कर रोहिणी के बराबर अंक प्राप्त कर टॉप किया है. उसने मैथ्स में 98, फिजिक्स में 96, केमिस्ट्री में 94, इंग्लिश में 95, एनआरबी हिंदी-एमबी इंग्लिश में 90 अंक हासिल किए हैं. वह नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में शामिल होने का इच्छुक है.