नई दिल्लीः बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा इस सप्ताह दसवीं का परिणाम जारी किया जा सकता है. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 60 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे. दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक आयोजित की गई थी.
इससे पहले बोर्ड ने 30 मार्च 2019 को बारहवीं का रिजल्ट घोषित किया था. परीक्षा का ओवरऑल पास पर्सेटेंज 79.76 रहा. बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने 26 जून को दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित किए थे. यह पहली बार है जब बोर्ड द्वारा परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित किए जा रहे हैं.