
नई दिल्लीः बारहवीं के बाद अब दसवीं बोर्ड में शामिल परिक्षार्थियों के रिजल्ट की बारी है. बोर्ड की वेबसाइट पर टकीटकी लगाए बैठे विद्यार्थी कल रिजल्ट घोषित होने के बाद राहत की सांस लेने के लिए तैयार हो जाएं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 6 अप्रैल 2019 को जारी किया जाएगा. परिणाम दोपहर साढ़े 12 बजे घोषित किया जाएगा.
बता दें कि पिछले सप्ताह से ही बोर्ड ने टॉपर्स को इंटरव्यू के लिए बुलाना शुरू कर दिया था, हालांकि यह जांच प्रक्रिया के तहत शामिल था. बता दें कि पिछले सत्र के टॉपर्स को लेकर बिहार बोर्ड पर जो सवाल उठे थे, उसे मद्देनजर रखते हुए इस बार बोर्ड कोई कोताही नहीं चाहता है. बिहार बोर्ड की दसवीं बोर्ड में 16 लाख 60 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.
इससे पूर्व 30 मार्च 2019 को बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया गया था. परीक्षा का नतीजा गत वर्षों की तुलना में बेहतर रहा. इसमें 79.67 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की. इस बार बिहार बोर्ड ने परीक्षा संपन्न होने के कुछ ही दिनों बाद रिजल्ट जारी किए हैं. अब तक किसी भी राज्य ने बोर्ड का परिणाम जारी नहीं किया है.