बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) प्रीलिमिनरी परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार लगभग 1188 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2018 को आयोजित किया गया था.
रिजल्ट के साथ ही आयोग ने जनरल बुकलेट सीरीज – ए, बी, सी, और डी की आंसर-की भी जारी की है. बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर के परिणाम के अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर, बिहार एग्रीकल्चर सर्विसेज (लिखित परीक्षा), एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (Advt. No. 87/2014), प्लांट प्रोटेक्शन (89/2014) और हॉर्टिकल्चर (Advt. No. 90/2014) का परिणाम भी जारी कर दिया गया है. इन परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) प्रीलिमिनरी परीक्षा के बाद अब सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.