नई दिल्लीः एंप्लोई स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन (ESIC) ने एसएसओ फेज-III परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. यह परीक्षा 13 जनवरी 2019 को आयोजित की गई थी. अभ्यर्थी ईएसआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि जारी रिजल्ट के आधार पर कुल 535 अभ्यर्थियों का सोशल सिक्योरिटी ऑफिसर/मैनेजर ग्रेड-II/सुपरिटेंडेंट पद के लिए अस्थायी तौर पर चयन किया गया है. सफल अभ्यर्थियों को जल्द ही ऑफर ऑफ एम्प्लॉयमेंट दे दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का चयन फेज-II (मेन एग्जाम) और फेज-III (कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट) के आधार पर किया गया है.
ऐसे देखें अपना रिजल्टः
– सबसे पहले ईएसआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं
– ‘Downloading ESIC SSO Phase III Exam Result 2019′ लिंक पर क्लिक करें
– पेज पर एक पीडीएफ फाइल प्रदर्शित होगी, उसे डाउनलोड करें और अपना नाम चेक करें
फेज-III रिजल्ट: