नई दिल्लीः इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने दिसंबर 2018 सत्र का परिणाम घोषित कर दिया है. जारी परिणाम सीएमए फाउंडेशन, इंटरमिडिएट और फाइनल परीक्षा के हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आईसीएमएआई के ऑफिशियल वेबसाइट examicai.in अथवा examicmai.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
दिसंबर 2018 के रिजल्ट के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त अभ्यर्थी (2012 के बाद) का आईडेंटिफिकेशन नंबर फॉर्मेट इस तरह है-
EF0000001234, SF0000000123, NF0000000123
ऐसे चेक करें अपना रिजल्टः
– सबसे पहले आईसीएमएआई की वेबसाइट examicai.in अथवा examicmai.org पर जाएं
– रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
– आईडेंटिफिकेशन नंबर सहित मांगी गई जानकारियां दर्ज करें
– स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा
– रिजल्ट डाउनलोड कर लें