नई दिल्लीः इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने गेट 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी गेट के ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. संस्थान ने सभी 24 पेपर के रिजल्ट जारी किए हैं. अभ्यर्थी अपना एनरॉलमेंट नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन कर सकते हैं.
परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का स्कोरकार्ड 20 मार्च 2019 को जारी किया जाएगा, जो कि 31 मार्च तक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. गेट 2019 परीक्षा 2, 3, 9 और 10 फरवरी में आयोजित की गई थी. यह परीक्षा विभिन्न आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में पोस्ट-ग्रेजुएट तकनीकी कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की गई थी.
ऐसे डाउनलोड करें अपना रिजल्टः
– सबसे पहले गेट के ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitm.ac.in पर जाएं
– होमपेज पर ‘GATE 2019 Result’ लिंक पर क्लिक करें
– अब नए पेज के खुलने पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
– स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा
(इंटरनेट ट्रैफिक की वजह से साइट खुलने में समस्या हो सकती है)