नई दिल्लीः इंडियन कोस्ट गार्ड ने फाइनल सेलेक्शन बोर्ड (एफएसबी) के लिए चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट असिस्टेंट कमांडेंट –02/2019 बैच ग्रुप-9 और 10 पदों के लिए जारी की गई है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ग्रुप-9 में शामिल चयनित अभ्यर्थियों को 31 मार्च 2019 को शाम 3 बजे, जबकि ग्रुप-10 के चयनित अभ्यर्थियों को 7 अप्रैल 2019 को शाम 3 बजे रिपोर्ट करना है. अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग स्थान Coast Guard Selection Board, A-1, Sector-24, Noida, Uttar Pradesh, 201301 है.
सीजीपीए/सीपीआई धारक अभ्यर्थी अपने संस्थान अथवा विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध परसेंटेज कनवर्सेशन फार्मूला साथ लेकर आएं. बिना कनवर्सेशन फार्मूला के अभ्यर्थियों को एफएसबी में शामिल होने की अनुमति नहीं मिलेगी. एफएसबी की टेस्टिंग प्रक्रिया पांच दिनों तक चलेगी.