रेलवे भर्ती बोर्ड ने वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट अथवा रीजनल रेलवे की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा कुल 3553 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई थी. परिणाम के साथ-साथ बोर्ड ने कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है. अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं. चयनित अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, कारपेंटर, इलेक्ट्रिक, मैकेनिक, वेल्डर (जी एंड एस) पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी.