UP BTC Result 3rd Semester : उत्तर प्रदेश ट्रेनिंग सर्टिफिकेट ने तृतीय सेमेस्टर 2015 परीक्षा का परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब अपने रिजल्ट यूपी बीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट www.btcexam.in पर जाकर चेक सकते हैं. बीटीसी 2015 तृतीय सेमेस्टर आंशिक का परिणाम नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज ने रविवार को जारी किया. विभाग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार 10778 (81 %) अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.
कितने रहे पानी मेंः
बीटीसी 2015 (आंशिक) में कुल 12900 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें 10778 परीक्षार्थी पास तथा 2072 परीक्षार्थी असफल रहे. 16 अनुपस्थित थे जबकि 34 का परिणाम अधूरा है. तृतीय सेमेस्टर के अंकसुधार (स्क्रूटिनी) में पंजीकृत 6289 परीक्षार्थियों में 932 के परिणाम में संशोधन किया गया है. इनमें 5357 परीक्षार्थियों का रिज्लट पहले की तरह है. बीटीसी तृतीय सेमेस्टर 2015 (अवशेष) में पंजीकृत 1002 परीक्षार्थियों में से 492 सफल वहीं 456 असफल रहे. 24 अनुपस्थित थे और 30 का परिणाम अधूरा है.
कैटेगरी | रजिस्टर्ड | उपस्थित | अनुपस्थित | पास | फेल | अपूर्ण परिणाम | परिणाम प्रतिशत |
आंशिक | 12900 | 10778 | 16 | 8706 | 2072 | 34 | 81% |
अवशेष | 1002 | 978 | 24 | 492 | 456 | 30 | 50% |
ऐसे चेक करें अपना परिणाम:
– बीटीसी के ऑफिशियल वेबसाइट www.btcexam.in पर जाएं
– यूपी बीटीसी परिणाम 2015 तृतीय सेमेस्टर अधिसूचना पर क्लिक करें
– अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें
– अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें