नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) ने 2016 में हुई यूपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और एएसआई सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि यह परीक्षा एसआई, एएसआई (मिनिस्टेरियल) और एएसआई (अकाउंट) की नियुक्ति के लिए आयोजित किया गया था. लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इसमें सफल अभ्यर्थियों की टाइपिंग टेस्ट ली जाएगी. इसके साथ ही यूपीपीआरपीबी ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए (बैकलॉग वैकेंसी) स्पेशल सेलेक्शन 2017 के शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी कर दी है.