
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग लिए आयोजित जूनियर इंजीनियर (JE) की परीक्षा का आखिरी रिज़ल्ट आ गया है. परीक्षा का परिणाम बुधवार देररात घोषित किया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस परीक्षा में 499 परीक्षार्थियों को सफल घोषित किया गया है. प्रमुख सचिव ( ऊर्जा ) आलोक कुमार ने बताया कि 27 अगस्त 2018 को हुई परीक्षा में लगभग 30000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.
यह परीक्षा केंद्र सरकार की एक एजेंसी के जरिए कराई गई थी. परीक्षा में सफल 499 अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट चेकिंग के लिए बुलाया गया है. 28 और 29 अक्टूबर को इन्हें अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र और अन्य कागजात के साथ उपस्थित होना है. इसका रिजल्ट वेबसाइट पर भी अपलोड किया जा चुका है. अभ्यर्थी वहां से रिजल्ट देख सकते हैं. प्रमुख सचिव ने बताया कि इस परीक्षा को बेहद ही पारदर्शी तरीके से कराया गया है. जल्द ही अन्य परीक्षाओं के भी परिणाम घोषित किए जाएंगे.