
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ANM और Staff Nurse समेत दूसरे अन्य पदों पर 10 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है. इस वैकेंसी के लिए जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक, ये सभी पद कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे. ANM और Staff Nurse समेत दूसरे अन्य 10 हजार पदों को भरने के लिए एक खास रिक्रूटमेंट प्रॉसेस अपनाया जाएगा. इन सभी अलग-अलग पदों के लिए शैक्षिक योग्यता, आयुसीमा अलग अलग निर्धारित की गई है.
इन सभी पदों के लिए 18 दिसंबर से आवेदन किए जा ,सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 जनवरी 2019 है. हर तरह के आरक्षण का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिकों को मिलेगा. सभी आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए अपना जाति प्रमाणपत्र जमा करना जरूरी होगा. उम्मीदवारों की नियुक्ति मात्र एक साल के लिए की जाएगी. प्रदर्शन के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट की अवधि बढ़ाई जा सकती है. आइए जानते हैं अलग-अलग भर्ती के हिसाब से जरूरी क्वालीफिकेशन तथा अन्य जरूरी बातों के बारे में….
पद का नाम पद संख्या मानदेय (रुपए में)
ANM 7199 12128
Staff Nur 1128 Rs.20,013
OT Technician 286 Rs.20,000
Staff Nurse, Child Health 15 Rs.18,150
Staff Nurse, Child Health 177 Rs.18,150
Staff Nurse, Child Health 50 Rs.18,150
Senior Lab Technician, National Program 01 Rs.25,468
Lab Technician, National Program 09 Rs.17,333
Lab Technician (Division Level), National Program 09 Rs.20,000
GNM, Non-Communicable Disease 205 Rs.18,000
Staff Nurse, Non-Communicable Disease 240 Rs.18,000
Physiotherapist, Non-Communicable Disease 40 Rs.20,000
Lab Technician, Non-Communicable Disease 06 Rs.11,583
Staff Nurse, Urban Health 61 Rs.18,191
Pharmacist, Urban Health 22 Rs.18,191
Lab Technician, Urban Health 44 Rs.13,010
ANM, Urban Health 150 Rs.10,395
Nurse Mentor, Nursing Cell 34 Rs.36,750
Staff Nurse, District Hospital Strengthening 18 Rs.30,000
Staff Nurse, District Hospital Strengthening 153 Rs.20,000
Lab Technician, District Hospital Strengthening 04 Rs.15,000
Pharmacist, District Hospital Strengthening 17 Rs.18,000
OT Technician, District Hospital Strengthening 09 Rs.16,000
Ophthalmic Assistant, District Hospital Strengthening 03 Rs.12,000
Staff Nurse, District Hospital Strengthening 70 Rs.30,000
Nurse In-Charge, District Hospital Strengthening 05 Rs.32,000