PWD भर्ती 2018: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। जी हां, लोक निर्माण विभाग (PWD),असम ने 463 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट apwd.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2018 है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन कर लें।
PWD भर्ती 2018 के लिए पदों के नाम और संख्या:
कुल पदों की संख्या: 463
असिस्टेंट इंजीनियर:156 पद
जूनियर इंजीनियर: 307 पद
PWD भर्ती 2018 के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता:
असम पीडब्ल्यूडी के द्वारा निकाले गए 463 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार पद से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट apwd.in पर जा कर ले सकते हैं।
PWD भर्ती 2018 के लिए सैलरी:
असिस्टेंट इंजीनियर के लिए:- रुपए 30,000 से 1,10,000 तक,पी बी-4 एवं ग्रेड पे 12,700 रुपए
जूनियर इंजीनियर के लिए:- रुपए 14,000 से 49,000 तक, पी बी-2 एवं ग्रेड पे 8,700 रुपए।