
CISF Recruitment 2018: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानी ( CISF)ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. कुल 519 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना बेहद जरूरी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, CISF Recruitment 2018 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है. उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी अन्य जरूरी बातों के बारे में….
पद का नामः असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर/Assistant Sub Inspector
पदों की कुल संख्या: 519
अधिकतम उम्रः 35 साल
योग्यताः ग्रेजुएट (किसी भी क्षेत्र में)
पदों की कुल संख्या: 519
अधिकतम उम्रः 35 साल
योग्यताः ग्रेजुएट (किसी भी क्षेत्र में)
इन 4 स्टेप में करें आवेदन
स्टेप-1: CISF की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisf.gov.in पर जाएं.
स्टेप-2:-ऊपर दिए गए recruitment के ऑप्शन पर जाए.
स्टेप-3:- अब असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के नोटिफिकेशन पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
स्टेप-4:- अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने जोन के डीईआईजी को भेजे, जैसे डीआईजी (NZ-1), न्यू दिल्ली, डीआईजी (साउथ जोन) चेन्नई, डीआईजी (वेस्ट जोन-1) मुम्बई, डीआईजी (ईस्ट जोन) पटना, डीआईजी (साउथ ईस्ट जोन) कोलकाता आदि.
स्टेप-2:-ऊपर दिए गए recruitment के ऑप्शन पर जाए.
स्टेप-3:- अब असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के नोटिफिकेशन पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
स्टेप-4:- अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने जोन के डीईआईजी को भेजे, जैसे डीआईजी (NZ-1), न्यू दिल्ली, डीआईजी (साउथ जोन) चेन्नई, डीआईजी (वेस्ट जोन-1) मुम्बई, डीआईजी (ईस्ट जोन) पटना, डीआईजी (साउथ ईस्ट जोन) कोलकाता आदि.
चयन का आधार
लिखित, शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के आधार पर.
आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन के लिंक जाएं
https://www.cisf.gov.in/wp- content/uploads/2018/11/4201. pdf
https://www.cisf.gov.in/wp-