CTET 2018 Answer Key: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी 2018 की आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी. सीटीईटी 2018 की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपने जवाब का मिलान कर सकते हैं. सीटीईटी के निर्देशक अनुराग त्रिपाठी ने जल्द ही आंसर-की जारी करने का आश्वासन दिया है.
सफल उम्मीदवारों को मिलेगा शिक्षक का टिकट :
सीटीईटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को शिक्षक का टिकट मिलेगा. पेपर-1 में सफल उम्मीदवारों को कक्षा-1 से कक्षा-5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती और पेपर-2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा. बता दें सीटीईटी की परीक्षा 9 दिसंबर 2018 यानी रविवार को देशभर के 92 शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी. परीक्षा 2144 केंद्रों में दो पालियों में संपन्न हुई. इसमें लगभग 16,91,088 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी.
आंसर-की चेक करने की प्रक्रियाः
- सबसे पहले सीटीईटी के ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर लॉगिन करें
- अब होमपेज पर दिख रहे सीटीईटी से संबंधित लिंक पर क्लिक करें
- इस नई विंडो पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
- अब स्क्रीन पर दिख रहे आंसर-की से अपने जवाब का मिलान करें