दिल्ली हाईकोर्ट ने ज्यूडीशियल सेवा से जुड़े पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2018 है. इसके तहत 50 पदों को भरा जाना है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइल आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारियां इस प्रकार हैं.
पद का नाम- ज्यूडीशियल सेवा
पद संख्या : 50 (अनारक्षित 40)
वेतनमान : 56100-177500 रुपए।
आवेदन की आखिरी तारीख- 22 दिसंबर 2018
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 10 फरवरी 2019
योग्यता :
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट (व्यावसायिक)/ LLB प्रोफेशनल) की डिग्री.
नोट- LLB के आखिरी साल में पढ़ रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि मुख्य परीक्षा के समय उनके पास प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया : 3 स्तर की परीक्षा के आधार पर
1- प्रारंभिक परीक्षा- यह परीक्षा बहुविकल्पीय होगी.
2- लिखित परीक्षा- यह परीक्षा विवरणात्मक होगी.
3- इंटरव्यू
परीक्षा से जुड़ी खास बातें
प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रिनिंग के लिए होगी. इसके अंक रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे.
उम्र से जुड़े नियम
अधिकतम आयु- 32 वर्ष
आयु गणना- 01 जनवरी 2019 के आधार पर
आयु में छूट: OBC-3 साल, SC/ST-5 साल
आवेदन शुल्क :
सामान्य/OBC- 1000 रुपए
SC/ST/दिव्यांग- 200 रुपए
भुगतानः
ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले www.delhihighcourt.nic.in पर जाएं. बाईं चरफ पब्लिक नोटिस कॉलम के तहत जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें. एक पेज खुलेगा. यहां जॉब टाइटल कॉलम में एडवर्टाइजमेंट ऑफ दिल्ली जूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन के सामने पीडीएफ आइकॉन पर क्लिक करें. अब पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा. यहां जॉब टाइटल कॉलम में नीचे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर दिल्ली जूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन के सामने पीडीएफ आइकॉन पर क्लिक करें. इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जहां दिए गए लिंक पर क्लिक करना है. क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा. इसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है. यहीं शुल्क भुगतान का विकल्प है. अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट लेकर अपने पास रख लें.